Google Adsense

 

नेट परीक्षा क्लियर करने के लिए टिप्स (Tips to crack UGC NET Exam)


नेट परीक्षा क्लियर करने के लिए टिप्स (Stratergy to crack UGC NET Exam)

 


1.      सिलेबस और एग्जाम पैटर्न-

 अगर आप चाहते है कि योजनाबद्ध तरीके से UGC NET May 2021 की तैयारी की जाए तो आपको UGC NET May 2021 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जरूर देखना चाहिए। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना जरूरी है। फिलहाल UGC NET May 2021 एग्जाम को सिर्फ कुछ महीने ही बचे है ऐसे में पूरे सिलेबस को एक बार जरूर कवर करने की कोशिश करें। अगर आप एक बार पूरे सिलेबस को पढ़ चुके है तो अब आपको रिवीजन करने की जरूरत है। लेकिन अगर आपने अभी पढ़ाई शुरू नही की है तो आपको पूरे सिलेबस को पढ़ने के लिए समय सीमा बढ़ानी होगी और ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ने के लिए देना होगा।


 2.पढ़ने का समय बढ़ाएं- 

अब तक आप UGC NET May 2021 की तैयारी के लिए जितना भी समय दे रहे थे वो काफी था। लेकिन अब UGC NET May 2021 में सिर्फ कुछ ही महीने बचे है इसलिए अब आपको अपने पढ़ने और तैयारी के समय को बढ़ाना होगा। दरअसल UGC NET May 2021 का सिलेबस काफी बड़ा होता है और कम समय में इतने बढ़े सिलेबस को कवर करना मुश्किल होता है इसलिए आखिरी समय में तैयारी के लिए ज्यादा समय देना जरूरी है।


3. बेसिक जानकारी- UGC NET May 2021

परीक्षा में बहुत सारे सवाल बेसिक लेवल की जानकारी के पूछे जाएंगे ऐसे में आपकी बेसिक जानकारी पर कमांड होना जरूरी है। अगर आपकी बेसिक लेवल पर पकड़ रहेगी तो पूरा सिलेबस समझने में आसानी होगी। लेकिन कम समय में तैयारी करने के लिए बेसिक लेवल तक जाना आसान नही है इसलिए बेसिक को समझने के लिए आप शॉर्ट नोट्स की मदद ले सकते है। 


4.योजना बनाकर करें तैयारी- 

UGC NET May 2021 की कम समय में तैयारी करने के लिए योजना बनाना बेहद जरूरी है। हर रोज ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी के लिए देने की कोशिश करें। अगर आप रोजाना टाइम-टेबल बनाकर नेट की तैयारी करेंगे तो सवालों को हल करने की आपकी स्पीड बढ़ती जाएगी।


 5.प्रैक्टिस- 

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का सिर्फ एक ही फंडा है ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जाए। यही बात UGC NET May 2021 के एग्जाम पर भी लागू होती है। एक प्लान बनाकर नेट के मॉडल पेपर की तैयारी करें। आप चाहें तो मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस भी कर सकते है।


Subscribe My YouTube Channel 

Click

Commerce Gyan Hindi

 

6. कमजोर टॉपिक पर ज्यादा करें फोकस
रिवीजन के बाद अगर आप कोई टॉपिक भूल रहे हैं तो वो उस कमजोरी को दूर करने के लिए फोकस करें। आप जिन भी टॉपिक्स में कमजोर हैं उन पर ज्यादा ध्यान दें, ऐसे न करने पर एग्जाम में आपको प्रॉब्लम हो सकती है। तैयारी ऐसी करिए कि एग्जाम के समय कोई कमजोरी न रहे।

 

7. पिछले 5 साल के पेपर सॉल्व करें।
पिछले साल के पेपर्स हर एग्जाम में मददगार साबित होते हैं, ऐसे में यूजीसी नेट के पिछले 5 साल के पेपर ले और हर 2 दिन में 1 पेपर सॉल्व करें। इससे आपका रिवीजन होगा, साथ ही कई टॉपिक्स भी कवर हो जाएंगे। आप पिछले साल के पेपर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही नेट की तैयारी के लिए आने वाली अधिकतर किताबों में पिछले पेपर्स दिए होते हैं।


नेट परीक्षा क्लियर करने के लिए टिप्स (Stratergy to crack UGC NET Exam)


8. रिवीजन पर करें फोकस
अधिकतर उम्मीदवार सिलेबस तो कवर कर ही चुके होंगे, ऐसे में अब उन्हें रिवीजन पर अच्छे से फोकस करना चाहिए। शुरू से लेकर आखिर तक हर चैप्टर और उसमें दिए गए टॉपिक का रिवीजन करें। एक स्ट्रेटजी बना लें कि 1 दिन आपको इस चैप्टर और टॉपिक का रिवीजन खत्म करना है, और तय समय में उसे पूरा करें। अगर आपका रिवीजन अच्छा रहेगा तो आप एग्जाम के समय कुछ भूलेंगे नहीं।


Join My Telegram Channel

Search 

Commerce Gyan Hindi

And Join it.


9. मॉक टेस्ट की लें मदद
मॉक टेस्ट इस एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। एग्जाम से पहले 5-6 मॉक टेस्ट लें, मॉक टेस्ट बिल्कुल एग्जाम की तरह होता है और इसे देने से आपकी तैयारी टेस्ट हो जाएगी, साथ ही आपको एग्जाम पैटर्न की भी अच्छी जानकारी हो जाएगी।


10.सही स्टडी मटेरियल-

UGC NET May 2021 एग्जाम में सफलता पाने के लिए सही स्टडी मटेरियल से तैयारी करना जरूरी है। कई बार उम्मीदवार ऐसे स्टडी मटेरियल से तैयारी करते है जिसके प्रश्न एग्जाम में आते ही नही है। इसलिए कम समय में ज्यादा तैयारी के लिए ये जरूरी है कि आप सही स्टडी मटेरियल से नेट की तैयारी करें। सही स्टडी मटेरियल चुनने के लिए आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है या उन लोगों की मदद ले सकते है जिन्होंने आपसे पहले नेट एग्जाम में सफलता पाई है।


11.शॉर्ट नोट्स की मदद- 

आखिरी समय में तैयारी के लिए ये जरूरी है कि आप जितने भी टॉपिक पढ़ते जाएं उनके शॉर्ट नोट्स भी साथ में बनाते जाएं। शॉर्ट नोट्स से आखिरी समय में रिवीजन करने में आपको आसानी रहेगी और आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा सिलेबस पढ़ पाएंगे। 


12.रिवीजन- 

आपने नेट के लिए अब तक जितनी भी तैयारी की है अगर एग्जाम के आखिरी समय में उसका रिवीजन नही किया है तो आपके अब तक पढ़ने का कोई मतलब नही है। नेट का एग्जाम टफ जरूर होता है लेकिन अगर आपने पूरा सिलेबस पढ़ने के बाद आखिरी समय में उसका रिवीजन किया है तो आप आसानी से नेट का एग्जाम निकाल सकते है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आखिरी समय में आपको रिवीजन ही करना है।

 

13. प्रेशर न लें-
परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है। लेकिन हमें इस दबाव से बचने की जरूरत है। प्रेशर के चक्कर में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा।





Post a Comment

Thanks For Commenting

Previous Post Next Post

Google Adsense

Google Adsense